गुरुग्राम : गुम हुई 08 वर्षीय बच्ची को सकुशल ढूंढ़कर परिजनों को सौंपा, परिजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए गुरुग्राम पुलिस का किया धन्यवाद।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
गुम हुई 08 वर्षीय बच्ची को सकुशल ढूंढ़कर परिजनों को सौंपा, परिजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए गुरुग्राम पुलिस का किया धन्यवाद।
दिनांक 01.06.2025 को पुलिस चौकी धनकोट, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना एक 08 बच्ची के गुमशुदा/लापता होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
पुलिस चौकी धनकोट, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गुमशुदा बच्ची को ढूंढने के लिए गुरुग्राम की सभी पुलिस टीमों सूचना दी गई व पुलिस की विभिन्न टीमें गठित करके विभिन्न मध्यामों से गुमशुदा बच्ची को ढूंढने के प्रयास किए।
पुलिस टीमों द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों के परिणामस्वरूप दिनांक 01.06.2025 को गुमशुदा बच्ची को धनकोट, गुरुग्राम से सकुशल बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली।
पुलिस द्वारा बरामद की गई बच्ची अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में धनकोट, गुरुग्राम में रह रही है व माता- पिता बाहर काम पर चले जाने के बाद यह बच्ची खेलने के लिए निकली थी व बच्चों के साथ खेलते हुए घर से दूर निकल गई और बाद में घर का पता भूल गई।
पुलिस टीम द्वारा बच्ची को सकुशल उसके परिजनों (माता-पिता) को सौंपा गया व उन्हें बच्ची का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत दी गई। अपनी गुम हुई बच्ची को सकुशल वापस पाकर बच्ची ले माता-पिता ने गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।