गोरखपुर : तम्बाकू होता है जानलेवा, फैलाता है कैंसर :शिवेंद्र विक्रम सिंह

तम्बाकू होता है जानलेवा, फैलाता है कैंसर :शिवेंद्र विक्रम सिंह
समाज के लिए तम्बाकू बना कैंसर की वजह: ज्ञानेंद्र ओझा
गोरखपुर
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर के निर्देशन में गोलघर के गणेश चौराहा से बलदेव प्लाजा तक राहगीरों,ठेला वालों,ऑटो रिक्शा वालों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लोगों को तंबाकू का सेवन करने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया और तम्बाकू सेवन न करने का सलाह दिया गया। इस कार्यक्रम में तम्बाकू निषेध के संबंध में हैंडबिल भी वितरित किया गया।
इस जागरूकता अभियान से अनेक लोग प्रभावित होकर धीरे-धीरे तंबाकू खाना बंद करने का आश्वासन भी दिए एवं जागरूकता अभियान को महत्वपूर्ण बताया।
तम्बाकू निषेध दिवस के जागरूकता अभियान एवं हैंडबिल वितरण कार्यक्रम में रेडक्रॉस के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह,रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा,पुष्पराज दुबे,शिवेंद्र प्रताप, दिनेश सिंह,पंकज पांडेय,अनन्त कुमार,विनय पाठक आदि ने जागरूकता अभियान में अपना योगदान दिया।यह बातें पंकज पाण्डेय मिडिया प्रभारी इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी गोरखपुर ने बताई।