गोरखपुर मीट की दुकानों पर मिला बर्ड फ्लू संक्रमण, 350 मुर्गों को दफनाया- पहली बार इनमें मिला

गोरखपुर मीट की दुकानों पर मिला बर्ड फ्लू संक्रमण, 350 मुर्गों को दफनाया- पहली बार इनमें मिला
शनिवार की सुबह नगर निगम, प्रशासन और पशु विभाग की टीम ने सबसे lमेडिकल कॉलेज स्थित झुगिया चुंगी के पास लगने वाले बाजार में मीट की दुकानों से करीब 350 मुर्गों को मारकर दफन कर दिया।
शहर में मीट की दुकानों पर बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद नगर निगम, जिला प्रशासन, चिकित्सा और पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मुर्गों को दफनाया। हालांकि, यह संक्रमण मुर्गों में नहीं बल्कि दुकान पर इस्तेमाल किए जाने वाले सामान में मिला है।
पिछले दिनों पशुपालन विभाग की टीम ने शहर में संचालित मीट की दुकानों से सैंपल लेकर राष्ट्रीय उच्च पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजा था। शुक्रवार की रात इसकी रिपोर्ट आई।
इसके बाद शनिवार की सुबह नगर निगम, प्रशासन और पशु विभाग की टीम ने सबसे lमेडिकल कॉलेज स्थित झुगिया चुंगी के पास लगने वाले बाजार में मीट की दुकानों से करीब 350 मुर्गों को मारकर दफन कर दिया। इसके बाद तारामंडल,भगत चौराहा और एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास भी मुर्गों को मारकर दफन कर दिया गया।