Breaking Newsधर्म
केदारनाथ में टूटे श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड

केदारनाथ में टूटे श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड।
30 दिन में पहुंचे 6.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु..!
1. चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
2. चारों धामों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।
3. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस पावन यात्रा में शामिल होने पहुंच रहे हैं।
4. अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं।
5. खासतौर पर केदारनाथ धाम में इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं,
6. महज 30 दिनों में 6.50 लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं।
2 मई को केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, और आने वाले दिनों में यह संख्या सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है।