गुरुग्राम : यूपीएससी की परीक्षा में 869 वा रैंक ला पलवल की बेटी ने बढ़ाया वाल्मीकि समाज का मॉन

यूपीएससी की परीक्षा में 869 वा रैंक ला पलवल की बेटी ने बढ़ाया वाल्मीकि समाज का मॉन
रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
वाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणा बनी सिमरन झिंगाला वाल्मीकि
हरियाणा के पलवल की रहने वाली वाल्मीकि समाज की बेटी सिमरन झिंगाला ने न केवल समाज का मॉन बढ़ाने का काम किया है बल्कि समाज की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। उनकी इस कामयाबी पर पूरा समाज गर्व महसूस कर रहा है। सिमरन की इस कामयाबी पर महिला एवं बाल सुरक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकेश बोहत ने उन्हें सम्मानित किया। हरकेश बोहत ने कहा कि आज बेटियां समाज का नाम रोशन कर रही है। जो कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। बाबा साहब का सपना था कि कमजोर वर्ग के बच्चे पड़ लिख कर ऐसा काम करे जिससे समाज का सिर ऊंचा हो। वही सिमरन ने कहा कि उनकी इक्छा थी कि वह समाज के लिए और गरीब वर्ग के लिए ऐसा कुछ करे, जिससे वंचित लोगो को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े और उन्हें उनके अधिकार मिल सके। इस लिए उन्होंने यूपीएससी को क्रैक करने का निर्णय लिया और रात दिन कड़ी मेहनत की। नतीजा आप के सामने है। हरियाणा वाल्मीकि महासभा के भूप सिंह झिंगाला, वाल्मीकि महा सभा के गुरुग्राम ब्लाक अध्यक्ष चमन लाल सौदा ,महेंद्र सिंह मांडोठी , ओम प्रकाश खरेजा एवम कमांडो अमित बहोत ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। वही नव्या बहोत ने सिमरन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज की हर बेटी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज की सेवा के लिए सदैव ततपर रहना चाहिए।