मनरेगा सहायक टेक्नीशियन मथुरा प्रसाद गुप्ता को भव्य विदाई, सम्मान और शुभकामनाओं के बीच सेवानिवृत्त

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।31/01/026को
मनरेगा सहायक टेक्नीशियन मथुरा प्रसाद गुप्ता को भव्य विदाई, सम्मान और शुभकामनाओं के बीच सेवानिवृत्त
जखनियां (गाजीपुर)। जखनिया ब्लॉक सभागार में आज मनरेगा सहायक टेक्नीशियन मथुरा प्रसाद गुप्ता के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भावपूर्ण और भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का माहौल सम्मान, आत्मीयता और कृतज्ञता से भरा रहा। अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनकी लंबी एवं समर्पित सेवा को याद करते हुए उन्हें उपहार और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद सहित ब्लॉक के टीए, जेई, सचिव, ग्राम प्रधान और रोजगार सेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने श्री गुप्ता के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके व्यवहार, कार्यकुशलता और कर्तव्यनिष्ठा को प्रेरणादायी बताया।खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि मथुरा प्रसाद गुप्ता ने 62 वर्ष की आयु तक पूरी लगन, ईमानदारी और दक्षता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उनका सभी से मधुर और सहयोगात्मक संबंध रहा, जो उन्हें एक लोकप्रिय और आदर्श कर्मचारी बनाता है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका जीवन स्वस्थ, सुखमय और शांतिपूर्ण रहे तथा वे परिवार के साथ खुशहाल समय बिताएं।इस अवसर पर एडीओ पंचायत अशोक यादव, टीए संजय सिंह, ईशदेव यादव, लिपिक सतीश कुमार, रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आलोक यादव, पुष्पेंद्र दुबे, केदार यादव, सफाई कर्मचारी जिलाध्यक्ष रोशन लाल, हरिद्वार यादव, ओम प्रकाश यादव, राजकमल कुमार सहित अनेक कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सभी ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



