Breaking Newsभारत

लखनऊ शहीद दिवस पर आज लागू रहेगा डायवर्जन

लखनऊ शहीद दिवस पर आज लागू रहेगा डायवर्जन

लखनऊ। शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहीद स्मारक पर दीपदान के कार्यक्रम के चलते अपराह्न 3 बजे से यातायात परिवर्तित रहेगा। इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस, स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन को ट्रैफिक पुलिस निकलवाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है।- पक्का पुल, शाहमीना की तरफ से आने वाले वाहन डालीगंज पुल चौराहे से शहीद स्मारक की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन डालीगंज पुल चौराहे से बाएं इक्का तांगा स्टैंड से दाएं नदवा बंधा या आईटी की तरफ जा सकेंगे।

– डालीगंज पुल चौराहे से वाहन दाएं संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से जा सकेंगे।- सुभाष चौराहे से वाहन शहीद स्मारक की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें सुभाष चौराहे से दाएं व बाएं हाेकर जाना पड़ेगा।- चिरैयाझील तिराहे से वाहन क्लार्क अवध तिराहे, सीडीआरआई तिराहे, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें मोतीमहल तिराहे से बाएं एसबीआई तिराहे, केडी सिंह स्टेडियम तिराहे, सुभाष चौराहे से दाएं व बाएं होकर जाना होगा।
– स्वास्थ्य भवन चौराहे से सीडीआरआई तिराहा होते हुए शहीद स्मारक की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें स्वास्थ्य भवन चौराहे से दाएं परिवर्तन चौक होकर जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button