अयोध्या जेल के जेलर-डिप्टी जेलर समेत 10 निलंबित, जेल अधीक्षक पर कार्रवाई की संतुति

अयोध्या जेल के जेलर-डिप्टी जेलर समेत 10 निलंबित, जेल अधीक्षक पर कार्रवाई की संतुति
अयोध्या जेल से दो बंदियों के फरार होने के मामले में जेलर, डिप्टी जेलर समेत 10 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में गंभीर लापरवाही सामने आई है।
अयोध्या जेल से दो बंदियों के फरार होने के मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक जेलर, डिप्टी जेलर समेत दस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अयोध्या रेंज के डीआईजी की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर इन सभी पर कार्रवाई की गई।अमेठी के मुसाफिरखाना निवासी गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज पर दुष्कर्म के केस में 14 सितंबर 2025 से जेल में बंद था।वहीं सुल्तानपुर के रौदी निवासी शेर अली डकैती के केस में 28 नवंबर 2024 से जेल में था। दोनों पर हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी व छेड़खानी के भी मामले दर्ज हैं। बुधवार रात बैरक की दीवार को तोड़कर दोनों भाग निकले। डीजी जेल पीसी मीणा ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच अयोध्या रेंज के डीआईजी शैलेंद्र कुमार मैत्रेय को सौंपी गई थी।
प्रारंभिक जांच में जेल के वरिष्ठ अधीक्षक तीन अफसर समेत दस कर्मी दोषी पाए गए। उसी जेल के वरिष्ठ अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, जेलर जितेंद्र कुमार यादव, डिप्टी जेलर मयंक त्रिपाठी, हेड जेल वार्डर हरिहर प्रसाद व त्रिपुरारी मिश्र और जेल वार्डर सुरेश कुमार दुबे, जयप्रकाश यादव, सुनील कुमार, रमेश सहानी, रवि यादव व मनोज को निलंबित कर दिया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। विस्तृत विभागीय जांच पूरी होने के बाद इन सभी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।



