जिलाधिकारी ने ईवीएम गोदाम का मासिक निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था व स्ट्रांग रूम प्रोटोकॉल की गहन समीक्षा, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।29/01/026को
जिलाधिकारी ने ईवीएम गोदाम का मासिक निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था व स्ट्रांग रूम प्रोटोकॉल की गहन समीक्षा, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

गाजीपुर, 29 जनवरी 2026।जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का मासिक (बाह्य) निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, प्रवेश एवं निगरानी व्यवस्था सहित सभी निर्धारित सुरक्षा मानकों की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में लागू सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल को परखा और मौजूदा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से जुड़ी सभी संवेदनशील सामग्रियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा नियमित निरीक्षण और निगरानी सुनिश्चित की जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार, एआर को-ऑपरेटिव विपिन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


