शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* देश का ‘आर्थिक रिपोर्ट कार्ड’ संसद में पेश, 56.2 करोड़ लोगों के पास रोजगार का दावा, FY27 में GDP ग्रोथ 7.2% तक रहने का अनुमान
*2* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से ठीक पहले बुधवार संसद के पटल पर ‘आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26’ रखा। सरकार ने अपनी इस रिपोर्ट कार्ड में बताया है कि आने वाले वित्त वर्ष (2026-27) में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ सकती है।
*3* इकोनॉमिक सर्वे लोकसभा में पेश, पीएम ने कहा- सरकार की पहचान रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म; यूरोपियन बाजार खुलने से मैन्युफैक्चरर के लिए अवसर खुले
*4* सर्वे के मुताबिक, अगले साल महंगाई दर में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन यह आरबीआई के तय दायरे में ही रहेगी।
*5* चिंता की बात: रुपये में गिरावट आने से विदेश से सामान मंगाना महंगा हो सकता है, जिसे ‘इम्पोर्टेड इन्फ्लेशन’ कहा जाता है। इसके अलावा सोना, चांदी और तांबे जैसी धातुओं की कीमतें ऊंची बनी रहेंगी, जिससे कोर इन्फ्लेशन पर दबाव रहेगा।
*6* राहत की बात: अच्छी खबर यह है कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल और अन्य कमोडिटी के दाम घट रहे हैं। साथ ही, अच्छी फसल के कारण खाने-पीने की चीजों के दाम भी काबू में रहने की उम्मीद है, जो महंगाई को ज्यादा बढ़ने नहीं देंगे।
*7* महंगाई के काबू में रहने और ग्रोथ को सहारा देने के लिए आरबीआई अगले हफ्ते ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर सकता है। यह इस साइकिल की आखिरी कटौती हो सकती है, जिससे होम लोन और कार लोन लेने वालों को थोड़ी और राहत मिलने की उम्मीद है।
*8* कुल मिलाकर आर्थिक सर्वे का संदेश साफ है- भारत की ग्रोथ स्टोरी मजबूत है और यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में बनी रहेगी। हालांकि, कमजोर रुपया और ग्लोबल मार्केट की उथल-पुथल के बीच सरकार को फूंक-फूंक कर कदम रखने होंगे
*9* UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कोर्ट ने कहा- इनका दुरुपयोग हो सकता है; केंद्र को नए सिरे से ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश
*10* UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, CJI ने कहा- ‘ऐसा मत कीजिए, हम पीछे जा रहे हैं…’
*11* UGC के नए नियम पर SC की रोक, दिल्ली से पटना तक प्रदर्शनकारियों में खुशी, फैसले पर नेता भी बोले
*12* कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार सिद्धांत को भूल गई है। सरकार का काम है कि यदि कहीं अशांति हो तो वहां शांति पैदा करे, लेकिन ये लोग वर्ग, जाति और धर्म के नाम पर देश में आग लगा रहे हैं, ताकि लोगों का वास्तविक मुद्दों से ध्यान हट जाए। मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं
*13* केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी का धन्यवाद करता हूं। मैं अदालत के फैसले के लिए उसका आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ही ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग) को आरक्षण दिया।’
*14* अजित पवार का अंतिम संस्कार, पत्नी ने गंगाजल चढ़ाया, बेटों ने मुखाग्नि दी, गन सैल्यूट दिया गया; शाह और शरद पवार मौजूद रहे
*15* अजित पवार के प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, इसमें फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर; यह हादसे का कारण बताएगा
*16* देश को पाखंड से भरा संदेश दे रहे पीएम मोदी’, आर्थिक सर्वे पर PM के बयान को लेकर बोली कांग्रेस
*17* बारामती विमान हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन, उड्डयन मंत्री बोले- रिपोर्ट का इंतजार
*18* कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस अहम बैठक के बाद थरूर ने पार्टी नेतृत्व से मुलाकात पर खुशी जताई। उन्होंने इस चर्चा को बहुत अच्छा और सकारात्मक बताया।
*19* चंडीगढ़ में फिर खिला कमल, बीजेपी के सौरभ जोशी चुने गए मेयर; त्रिकोणीय मुकाबले में मारी बाजी
*20* ट्रम्प को हर महीने बजट का हिसाब देगी वेनेजुएला सरकार, अमेरिका तेल बेचने से कमाए पैसे भेजेगा; अकाउंट संभालने की जिम्मेदारी कतर को मिली
*21* गिरावट के बाद संभला भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद



