
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।29/01/026को
दुल्लहपुर में एचडीएफसी बैंक शाखा का भव्य उद्घाटन,व्यापारियों, किसानों और आम जनता को मिलेगी आधुनिक बैंकिंग की सौगात — आयुष चौधरी, एडीएम

दुल्लहपुर (गाजीपुर)।दुल्लहपुर कस्बे में एचडीएफसी बैंक की नवीन शाखा का भव्य उद्घाटन समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। शाखा का उद्घाटन गाजीपुर के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (एडीएम) आयुष चौधरी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों, किसानों एवं बैंक अधिकारियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।उद्घाटन समारोह में जखनिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह उर्फ मसाला सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, समर ग्रुप के मालिक सोनू गुप्ता, नीलकंठ पेट्रोल पंप के मालिक राहुल गुप्ता, देवा ग्राम प्रधान दीपक चौरसिया, मां शारदा ग्रुप के प्रबंधक बृजेश मौर्य, अर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. अनिल यादव, सर्राफा व्यापारी शिवचंद सेठ सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड कृष्ण कुमार मिश्रा एवं शाखा प्रबंधक राशिद खान की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया। समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी, ग्राहक एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और उत्साह देखते ही बन रहा था।मीडिया से बातचीत के दौरान क्लस्टर हेड कृष्ण कुमार मिश्रा ने एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान की जा रही डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं, व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक ऋण योजनाओं, कृषि ऋण, व्यापारिक सेवाओं तथा ग्राहक-केंद्रित उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी।वहीं उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम आयुष चौधरी ने कहा कि दुल्लहपुर में एचडीएफसी बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों एवं आम जनता को आधुनिक और सुलभ बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बैंकिंग नियमों, सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग, पात्रता प्रक्रिया और वित्तीय सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सरल भाषा में साझा कीं। साथ ही साइबर फ्रॉड और बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया,इस अवसर पर व्यापारी नेता निजाम सिद्दिकी, मनीष साहू, ग्राम प्रधान हरिओम गुप्ता, डॉ. लल्लन यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी, समाजसेवी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।


