फर्जी सर्टिफिकेट से पाई थी नौकरी? GST डिप्टी कमिश्नर पद से इस्तीफा देने वाले प्रशांत सिंह की कहानी में भाई के दावे से नया ट्विस्ट

फर्जी सर्टिफिकेट से पाई थी नौकरी? GST डिप्टी कमिश्नर पद से इस्तीफा देने वाले प्रशांत सिंह की कहानी में भाई के दावे से नया ट्विस्ट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में इस्तीफा भेजकर चर्चा में आए अयोध्या के डिप्टी कमिश्नर (GST) प्रशांत कुमार सिंह के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस्तीफे के बाद प्रशांत कुमार पर फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने का गंभीर आरोप लगा है.
यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि उनके सगे बड़े भाई डॉ. विश्वजीत सिंह ने लगाए हैं. विश्वजीत के मुताबिक, प्रशांत कुमार को फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट के जरिए सरकारी नौकरी मिली थी. उन्होंने इस संबंध में वर्ष 2021 में शिकायत दर्ज कराई थी. 20 अगस्त, 2021 को उन्होंने प्रशांत सिंह के दिव्यांग प्रमाण पत्र के फिर से जांच कराए जाने की मांग की थी.


