औचक निरीक्षण पर निकले डीएम के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, बाल बाल बचे जिलाधिकारी

औचक निरीक्षण पर निकले डीएम के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, बाल बाल बचे जिलाधिकारी
सड़क पर एक बच्चे को बचाने में जिलाधिकारी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में डीएम बाल-बाल बच गए। हालांकि, वह रुके नहीं और निरीक्षण करने के लिए निकल गए।
सीतापुर के लहरपुर बिसवां मार्ग पर बेहडपुरवा गांव के सामने सूर्यकुण्ड मंदिर के पास जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दौरान उनकी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
सूत्रों के अनुसार एक बच्चे को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। हालांकि इस हादसे में डीएम डॉ राजा गणपति आर बाल बाल बच गए हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
सीएमओ की गाड़ी से गंतव्य की ओर गए डीएमहादसे के बाद डीएम सीएमओ की गाड़ी से गंतव्य की ओर गए। वह एक निरीक्षण करने जा रहे थे। उन्हें एक स्कूल और आंगनबाड़ी का निरीक्षण करना था। हादसे के बाद भी वह रुके नहीं, वह निरीक्षण करने निकल गए।


