Breaking Newsभारत

लखनऊ हाउस टैक्स वसूलने वाले आएं तो देखें पहचान पत्र

लखनऊ हाउस टैक्स वसूलने वाले आएं तो देखें पहचान पत्र

लखनऊ। मंगलवार को नगर निगम सदन में यह मामला उठा कि कुछ बाहरी लोगों को टैक्स इंस्पेक्टर पद पर रखा गया है, जो भवनस्वामियों के पास जाकर उगाही और अभद्रता करते हैं। अफसरों ने बताया कि वसूली बढ़ाने को लेकर नगर निगम ने हर वार्ड में सिर्फ एक ही कर्मचारी जेम पोर्टल के जरिये रखा है। महापौर ने कहा कि भवनस्वामी टैक्स वसूली के लिए आने वालों का पहचान पत्र जरूर देखें।सीवर, पेयजल, मार्ग प्रकाश और जमीन कब्जों को लेकर खूब हुआ हंगामासदन में चोक सीवर, दूषित पेयजल और खराब मार्ग प्रकाश लाइटों को लेकर पार्षद ने अफसरों को खूब घेरा। भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के पार्षद मान सिंह यादव ने कहा कि निजी कंपनी सुएज वाले सुनते नहीं। इस पर कंपनी के प्रतिनिधि सुमित सिंह ने बताया कि काम कराया जा रहा है। यह भी बताया कि कंपनी ने करीब 400 जगहों पर सीवर लाइन डाली, मगर भुगतान तीन साल से नहीं हुआ। खराब लाइटों को लेकर मुख्य अभियंता मनोज प्रभात ने बताया कि शिकायतें दूर हो जाएंगी। कल्याण सिंह वार्ड की पार्षद आशा रावत तो इलाके में जलभराव की समस्या को पोस्टर ही लेकर आईं थीं। जिसे देख महापौर नाराज भी हुईं। कहा कि इस तरह तमाशा करने की जरूरत नहीं है। सरकारी जमीनों पर कब्जे का मामला कई पार्षदों ने उठाया। जिससे नाराज महापौर ने अफसरों को फटकार भी लगाई। चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्षद मुकेश चौहान और भाजपा पार्षद भृगुनाथ शुक्ल के बीच जमकर तकरार हुई। जिसमें शंकरचार्य विवाद को लेकर बहस हुई।

इस पर भी महापौर नाराजआदेश के बाद भी कैसरबाग और लालबाग इलाके में रोज अतिक्रमण विरोधी अभियान न चलाने पर महापौर ने जोनल अधिकारी ओम प्रकाश को फटकार लगाई और कहा कि उन्हें जोन से हटाया जाए। महापौर ने प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान सिर्फ छोटों के खिलाफ चलाने और बड़ों को न पकड़ने पर भी नाराजगी जताई। पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण को रोकने के लिए फूड वैन वालों से वेंडिंग शुल्क वसूला जाए।

तीन को होगी पंचायतसीवर, पानी, पेयजल और सरकारी जमीनों पर कब्जों को लेकर सदन में 65 पार्षदों ने मुद्दे उठाए। जिस पर महापौर ने कहा कि सारे मुद्दों पर अफसरों से जवाब लिया जाएगा। इसके लिए सभी से उन्होंने लिखित शिकायतें जमा कराईं और कहा कि तीन फरवरी को इसको लेकर अलग से बैठक की जाएगी। उसके बाद 15 फरवरी को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी। इसके अलावा पीएम स्वानिधि में किसी अन्य व्यक्ति के लोन का प्रमाण पत्र मामला भी सदन में उठा। जिस पर अब डूडा के अधिकारी तीन फरवरी को पूरे कागजात लेकर आएंगे।

यह भी लिया गया निर्णय0 नगर निगम के अटल बिहारी वाजपेयी डिग्री काॅलेज में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति सही कई अन्य मामलों को लेकर जांच कराई जाएगी। यह आरोप यहां पर तैनात प्रधानाचार्य पर लगे हैं। महापौर ने कहा आरोप गंभीर है, ऐसे में जांच जरूरी है।0 अप्रैल से गरीबों के अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम निशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराएगा। उसके लिए 10 लाख रुपये का बजट पास किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button