सपा सांसद राम भुवाल निषाद का मंत्री संजय निषाद पर हमला, कहा– पूरा खानदान दलाल

सपा सांसद राम भुवाल निषाद का मंत्री संजय निषाद पर हमला, कहा– पूरा खानदान दलाल
सपा सांसद राम भुवाल निषाद ने यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद पर सख्ती टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार दलाली करता है। दावा किया कि संजय निषाद उनके पैर पकड़कर राजनीति में आए थे और अब खुद को बड़ा नेता बता रहे हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुवाल निषाद ने विरोधी दल के नेता और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर तीखा हमला बोला।एक कार्यक्रम में शिरकत के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि संजय निषाद का पूरा खानदान दलाली करता रहा है। उन्होंने दावा किया कि संजय निषाद उनके पैर पकड़कर राजनीति में आए थे और अब खुद को बड़ा नेता बता रहे हैं।
सांसद के इस बयान के बाद जिले की राजनीति गरमा गई है। बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इस टिप्पणी पर विरोधी दल की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ सकती है।



