विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,छात्र/छात्रा ने संविधान व कर्तव्यों पर दिया प्रेरणादायी संदेश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।26/01/026को
विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,छात्र/छात्रा ने संविधान व कर्तव्यों पर दिया प्रेरणादायी संदेश

गाज़ीपुर।26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जनपद के जफरपुर डिहिया मदरसे में एवं बाबा देवनंदन दाश जमसडा विद्यालय में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्रा द्वारा प्रस्तुत भाषण में संविधान की महत्ता एवं नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया।
अपने संबोधन में वक्ता ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिससे देश एक संपूर्ण लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में निर्मित संविधान ने देश को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्रदान किया है।भाषण में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करना चाहिए। एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है।अंत में सभी विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया गया कि वे पढ़-लिखकर, अनुशासन में रहकर और ईमानदारी से कार्य करते हुए भारत को एक महान राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति नारों “जय हिंद”, “जय भारत” एवं “वंदे मातरम्” के साथ हुआ।



