जखनियां तहसील क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व देशभक्ति के साथ मनाया गया

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।26/01/026को
जखनियां तहसील क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व देशभक्ति के साथ मनाया गया


जखनियां/गाज़ीपुर।जखनियां तहसील अंतर्गत 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों में झंडारोहण एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जो राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत दिखाई दिया।
इसी क्रम में सनशाइन पब्लिक स्कूल, जखनियां में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी जखनियां द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती विभा सिंह, भारतीय जनता पार्टी व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, आराध्या सिंह एवं उमाशंकर यादव उपस्थित रहे।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट सहित देशभक्ति गीतों, नृत्य एवं सामाजिक संदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। सभी प्रस्तुतियाँ राष्ट्रप्रेम और सामाजिक एकता का संदेश देती रहीं।

वहीं, शहीद इंटर कॉलेज, जखनियां में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लाल बहादुर पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा, प्रभात चंद्र यादव, आशुतोष पांडे, पिंकू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्वामी रामकृष्ण इंटर कॉलेज, जाहि झोटना में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारस नाथ राय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्रा, डॉ. संतोष मिश्रा, गंभीर यादव, अशोक चौहान, प्रवीण सिंह, आशुतोष मिश्रा सहित अनेक सम्मानित लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र के अन्य विद्यालयों एवं संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दि सनशाइन स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष कुमार राय, कॉलेज प्रबंधक विपिन कुमार सिंह, शदर सानिया (एमबीबीएस, एचडी एम्स यूनिवर्सिटी), भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर भारद्वाज, अशोक गुप्ता, नवीन सिंह, उमाशंकर यादव सहित अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
समूचे जखनियां क्षेत्र में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोहों में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति, संविधान के प्रति सम्मान और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया, जिससे पूरा क्षेत्र राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर नजर आया।



