
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।25/01/026को
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र का उत्सव, डीएम ने दिलाई मतदान की शपथ,मतदाता जागरूकता रैली, प्रतियोगिताएं व नए मतदाताओं का सम्मान

गाजीपुर, 25 जनवरी 2026।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ आज ऑडिटोरियम (विकास भवन के निकट) में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों को मतदान के प्रति शपथ दिलाई।इसके पश्चात मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिए गए संदेश को एलईडी के माध्यम से प्रसारित किया गया। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली, मेहंदी एवं स्लोगन बनाए गए। साथ ही छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” रही।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर वोटर आईडी कार्ड प्रदान कर बधाई दी गई।मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) दिनेश कुमार, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम पर पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गगनभेदी नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया।लोकतंत्र को मजबूत करने का सबसे बड़ा माध्यम मतदान : डीएम,जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अपने संबोधन में जनपदवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यह अधिकार हमें बड़े संघर्ष के बाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान करते समय जाति और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण को ध्यान में रखना चाहिए। लोकतंत्र के माध्यम से ही शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता परिवर्तन संभव होता है और यही व्यवस्था जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की जवाबदेही तय करती है।उन्होंने कहा कि संविधान में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है, क्योंकि इसी के माध्यम से हम अपने प्रतिनिधियों का चयन करते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि 18 वर्ष पूर्ण होते ही मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज कराएं, इसके लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर फॉर्म-6 भर सकते हैं।मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ : अपर जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक गणराज्य है और मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होता है। उन्होंने कहा कि आपका वोट आपकी ताकत है और विवेकपूर्ण मतदान से देश को सशक्त एवं विकसित बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।प्रतियोगिताओं के विजेता 200 मीटर बालक दौड़: प्रेम कुमार राम (प्रथम), अमित यादव (द्वितीय), निखिल शर्मा (तृतीय)100 मीटर बालिका दौड़: निक्की (प्रथम), सिमरन (द्वितीय), काजल पाल (तृतीय)रंगोली: सदर ग्रुप (I.S.H) गाजीपुर (प्रथम), लुर्दस कॉन्वेंट (द्वितीय), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (तृतीय)स्लोगन: अमृता कुशवाहा (प्रथम), प्रिया यादव (द्वितीय), अनन्या यादव (तृतीय)मेहंदी: आकांक्षा (प्रथम), अदिति कुशवाहा (द्वितीय), रोशनी (तृतीय)निबंध: चांदनी कुमारी (प्रथम), जान्हवी यादव (द्वितीय), आहाना यादव (तृतीय)बीएलओ व वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान,जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को माला व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम बार मतदाता बने युवाओं को वोटर आईडी कार्ड वितरित किए गए।कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश सिंह (बेसिक शिक्षा विभाग) ने किया।इस अवसर पर अनेक प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्वीप आइकन, समाजसेवी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


