जमीनी विवाद में युवक को मारी गई तीन गोलियां, सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान किशनपुरा गांव में मचा हड़कंप

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।25/01/026को
जमीनी विवाद में युवक को मारी गई तीन गोलियां, सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान किशनपुरा गांव में मचा हड़कंप
जखनियां/गाजीपुर।जनपद गाजीपुर के थाना शादियाबाद क्षेत्र अंतर्गत किशनपुरा गांव में रबीवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। घटना सरस्वती पूजा समारोह के मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशनपुरा गांव निवासी मनीष चौहान (22 वर्ष) पुत्र बसगित चौहान का अपने ही पाटीदारों से काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। शुक्रवार को गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन था और दोपहर में मूर्ति विसर्जन की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान विपक्षी पक्ष के लोगों ने मनीष चौहान पर पीछे से तीन गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरे गांव में भगदड़ मच गई और लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी गाज़ीपुर, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, थाना शादियाबाद, थाना भुड़कुड़ा सहित आस पास के थानों की भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया।घायल मनीष चौहान को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।घटना के बाद गांव व आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आए। वहीं इस संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायल को बेहतर उपचार के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर प्राप्त होने के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


