लखनऊ रेडियोलॉजिस्ट नहीं, तो क्या… एआई ने संभाली कमान, 8 से 10 सेकंड में बन रही एक्सरे रिपोर्ट

लखनऊ रेडियोलॉजिस्ट नहीं, तो क्या… एआई ने संभाली कमान, 8 से 10 सेकंड में बन रही एक्सरे रिपोर्ट
अस्पताल में एआई से एक्सरे रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ऐसा करने वाला ये राजधानी का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह जिले का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित मरीजों की रिपोर्टिंग शुरू की गई है। अब अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में एआई टूल की मदद से मात्र 8 से 10 सेकंड में एक्सरे रिपोर्ट तैयार की जा रही है।300 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में रोजाना 1000 से 1500 मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें से औसतन 50-60 मरीजों का एक्सरे होता है। लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण एक्सरे रिपोर्ट तैयार करने में अड़चन आ रही थी। यह समस्या देख अस्पताल प्रशासन ने एआई की मदद लेने का निर्णय लिया।
सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि एआई टूल फॉर एक्सरे की रिपोर्ट बेहद सटीक आ रही है। यह न सिर्फ तेज है, बल्कि टेक्नीशियन इस टूल की मदद से आठ से दस सेकंड में डिजिटल रिपोर्ट भी दे रहा है।


