
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।25/01/026को
युवा ही देश के कर्णधार, युवा मतदाता तय करेंगे देश की दशा-दिशा : प्रमोद वर्मा

जखनिया में बूथ संख्या 240 पर ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड सामूहिक रूप से सुना गया
जखनिया (गाजीपुर)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 130वां एपिसोड जखनिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 240 पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में युवा मतदाताओं एवं मातृशक्ति के साथ सामूहिक रूप से सुना गया।इस अवसर पर प्रमोद वर्मा ने कहा कि युवा शक्ति ही देश के कर्णधार हैं और युवा मतदाता ही देश की दशा व दिशा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 का यह पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम है और यह दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया जा रहा है, जबकि कल देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को आत्मसात करते हुए प्रमोद वर्मा ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा है कि जब कोई युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है और मतदाता बनता है, तो यह उसके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इसलिए मतदाता बनने की प्रक्रिया को उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए।प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि जब कोई युवा पहली बार मतदाता बने, तो समाज को एकजुट होकर उसका स्वागत करना चाहिए और मिठाइयां बांटनी चाहिए। इससे न केवल मतदाता जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि मतदान के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत होगी।पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की कि 18 वर्ष पूर्ण होते ही तुरंत मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराएं और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि समावेशी लोकतंत्र के लिए नारी शक्ति, विशेषकर युवा महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। देश के दूर-दराज़ क्षेत्रों—चाहे हिमालय हो या रेगिस्तान—में रहने वाले लोग मतदान कर यह सिद्ध करते हैं कि उनकी आवाज लोकतंत्र में कितनी अहम है।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘माय-भारत’ स्वयंसेवकों और युवाओं को पत्र लिखकर मतदाता बनने के उत्सव को समाज में मनाने का आह्वान किया है।इस अवसर पर युवा मतदाता गोलु गुप्ता, छोटू कसेरा, सोमेश्वर वर्मा, अनिल जायसवाल, बिंदु गुप्ता, रमेश गोड़, संतोष चौरसिया, अशोक यादव, बिपिन गुप्ता, साथ ही गुड़िया देवी, किशुनी देवी, नीरज वर्मा, रमाकांत राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


