
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।25/01/026को
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्रों ने ली मतदान की शपथ,श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुड़ा में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

जखनियां (गाज़ीपुर)।श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भुड़कुड़ा, गाज़ीपुर में 25 जनवरी 2026 को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदान प्रक्रिया में सहभागिता करने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (CMA) बृजेश कुमार जायसवाल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है तथा प्रत्येक मतदाता को बिना किसी भय एवं प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।इस अवसर पर मतदाता साक्षरता क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें डॉ. धर्मेन्द्र कुमार मौर्य (नोडल अधिकारी), डॉ. शेष नाथ यादव (सहायक नोडल अधिकारी), डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह (सदस्य), डॉ. सर्वानंद सिंह (सदस्य) एवं डॉ. श्याम नारायण यादव (सदस्य) शामिल रहे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे और सभी ने मतदाता जागरूकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।


