भारतराजनीति

मनोज सिन्हा गाजीपुर के कोहिनूर हीरा हैं : प्रमोद वर्मा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।24/01/026को

मनोज सिन्हा गाजीपुर के कोहिनूर हीरा हैं : प्रमोद वर्मा

 

जखनिया/गाजीपुर।सोशल मीडिया पर विपक्ष पार्टी द्वारा पूर्व सांसद एवं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के विकास कार्यों पर लगातार सवाल उठाए जाने और गलत तुलना किए जाने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कड़ा पलटवार किया है।प्रमोद वर्मा ने कहा कि अब तक विपक्ष में जितने लोग सांसद और विधायक रहे हैं—इन सभी ने लोगों ने मिलकर जितना कार्य किया है उतना कार्य, मनोज सिन्हा द्वारा किए गए विकास कार्यों के सामने ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा ने वर्ष 2014 से 2019 तक सांसद एवं रेल राज्य मंत्री रहते हुए गाजीपुर जनपद में जो ऐतिहासिक विकास कराया, वैसा विकास आजादी से लेकर 2014 तक कभी नहीं हुआ। गाजीपुर को फोरलेन से जोड़ना, गाजीपुर रेलवे स्टेशन से विभिन्न महानगरों के लिए ट्रेनों का संचालन, स्टेशन का सुंदरीकरण, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना, मेडिकल कॉलेज की नींव, हर गांव तक बिजली पहुंचाना जैसे अनेक कार्य मनोज सिन्हा की देन हैं।प्रमोद वर्मा ने बताया कि वर्तमान में जखनिया क्षेत्र में बन रहा 124डी राष्ट्रीय राजमार्ग, जनपद के सभी रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण, विद्युतीकरण एवं सुंदरीकरण भी उसी विकास की कड़ी है। साथ ही गाजीपुर जनपद का लगभग 50 वर्षों पुराना सपना—ताड़ीघाट-गाजीपुर रेलवे पुल—जिसे कभी सांसद विश्वनाथ सिंह गहमरी ने देखा था, उसे भी मनोज सिन्हा ने साकार किया।उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा ने अपने कार्यकाल में जितने शौचालय बनवाए, उतनी विकास निधि अब तक आरोप लगाने वाले खर्च नहीं कर पाए होंगे। ऐसे में उन्हें दूसरों के कार्यों पर टिप्पणी करने से पहले अपने कार्यों का सार्वजनिक विवरण देना चाहिए।प्रमोद वर्मा ने कहा कि मनोज सिन्हा कोहिनूर हीरा हैं, जो जहां भी रहते हैं, वहां अपने विकास कार्यों की अमिट छाप छोड़ जाते हैं। आज जम्मू-कश्मीर में आ रहे सकारात्मक बदलाव इस बात के साक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा सूर्य के समान तेजस्वी, बेदाग और कर्मठ जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने अपने नाम की पहचान केवल और केवल अपने कार्यों के दम पर बनाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button