खागा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस व बालासाहब ठाकरे की मनाई जयंती

नेताजी सुभाष चंद्र बोस व बालासाहब ठाकरे की मनाई जयंती
खागा : किशुनपुर रोड स्थित हरदो में शिवसेना कार्यालय में शुक्रवार को शिवसेना जिलाध्यक्ष सुभम मिश्रा ने शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे, भारत का मार्गदर्शन करने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे तमाम संघर्ष के बाद 19 जून 1966 में शिवसेना की स्थापना की। भगवा और राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति बाला साहेब का अनुराग जागा तो वह जीवनकाल में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें पूरे देश में हिंदू हृदय सम्राट की उपाधि से पहचाना जाता है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रबुद्धजीवियों ने कहा कि उन्होंने देश के लिए स्वयं को अग्नि परीक्षा में तपाया है। देश के लिए स्वयं को समर्पित करते हुए शौक त्याग दिए। नेताजी की जीवन यात्रा कठिन फैसले और अकेले दृढ़ संकल्पों से भरी रही। कहा कि नेताजी के आदर्शो को आत्मसात करने की आवश्यकता है। जिला प्रभारी राउत जी, अंकुर मिश्र, राजन त्रिवेदी, रोहन सिंह, प्रतीक, आदि कार्यकर्ता रहे।
Balram Singh
India Now24


