ईसानगर- खीरी : क़स्बा ईसानगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वसंत पंचमी का उत्सव

क़स्बा ईसानगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वसंत पंचमी का उत्सव

(अनुपम मिश्रा)

ईसानगर- खीरी। क़स्बा ईसानगर का प्रतिष्ठित एवं विशाल प्रांगण में फैला प्राकृतिक व शैक्षिक वातावरण से युक्त सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कस्बे का महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान *”सरस्वती शिशु मंदिर ईसानगर”* में शुक्रवार (तेइस जनवरी सन दो हजार छब्बीस) को वसंत पंचमी का उत्सव एवं पूजन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व पूरे विधि -विधान से सम्पन्न हुआ।



वसंत पंचमी के अवसर पर आज विद्यालय में कई बच्चों ने मां सरस्वती का पूजन कर आशीर्वाद लेते हुए अपना एडमिशन कराया, विद्यालय के प्रबंधक मा. श्रीकांत मिश्र ने नए प्रवेश कराए गए बच्चों का अक्षरारम्भ संस्कार कराया। कार्यक्रम में बच्चों व विद्यालय के प्रबंधक मा. श्रीकांत मिश्र सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम कुमार मिश्र एवं शिक्षक अनिल अवस्थी, संगम तिवारी, जगदीश शुक्ल, कृष्ण कुमार सिंह, बृजेश सिंह,सर्वेश पाण्डेय, शिवपूजन वर्मा व शिक्षिका रत्ना मिश्रा, प्रिया मिश्रा व पूनम ने वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन अर्चन, हवन व प्रणाम कर मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।


