भारत

उत्तर प्रदेश दिवस पर अफीम फैक्ट्री परिसर में युद्ध एवं आपात स्थिति से निपटने हेतु भव्य मॉक ड्रिल का आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।23/01/026को

उत्तर प्रदेश दिवस पर अफीम फैक्ट्री परिसर में युद्ध एवं आपात स्थिति से निपटने हेतु भव्य मॉक ड्रिल का आयोजन

गाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के अवसर पर तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के क्रम में आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को जनपद गाज़ीपुर स्थित अफीम फैक्ट्री परिसर में युद्ध अथवा किसी भी आपातकालीन/संकट की स्थिति एवं ब्लैक आउट से निपटने के उद्देश्य से लाइव मॉक ड्रिल एवं बचाव अभ्यास का आयोजन किया गया।मॉक ड्रिल में जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश मिश्रा, जी.एम. अफीम फैक्ट्री दौलत कुमार, सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम सहित उनके प्रशिक्षित दलों की सक्रिय सहभागिता रही। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स एवं आम नागरिक भी उपस्थित रहे।मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं आमजन को युद्ध जैसी भयावह स्थिति या संकट काल में “क्या करें और क्या न करें” के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि संकट की स्थिति में सभी प्रकार की लाइटें, बिजली उपकरण, इन्वर्टर, जनरेटर, वाहनों की हेडलाइट, मोबाइल फ्लैश आदि बंद रखें, खिड़की-दरवाजों के पर्दे बंद रखें, परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर एकत्र रखें, आवश्यक दवाइयां, टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा किट, सूखा राशन, पानी, जरूरी दस्तावेज एवं मोबाइल-पावर बैंक तैयार रखें तथा रेडियो या सरकारी सूचना माध्यमों से निर्देश सुनते रहें।साथ ही यह भी बताया गया कि संकट काल में ब्लैक आउट के दौरान रोशनी न जलाएं, बिना आवश्यकता बाहर न निकलें, अफवाहों पर विश्वास न करें, सोशल मीडिया की अपुष्ट खबरें न फैलाएं, संदिग्ध वस्तुओं को न छुएं, भीड़ न लगाएं तथा केवल सरकारी निर्देशों का पालन करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल प्रशासन को सूचना देने की अपील की गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति के लिए जनपद को तैयार रखना और यह समझाना है कि संकट की घड़ी में स्वयं तथा आसपास के लोगों की सुरक्षा कैसे की जाए। उन्होंने प्रशिक्षण में दी गई जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए सभी संबंधित विभागों, सीआईएसएफ, पुलिस, फायर सर्विस, चिकित्सा दल एवं स्कूली व एनसीसी छात्रों को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा विभाग की रिस्पॉन्स टाइमिंग अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने जानकारी दी कि इसी क्रम में आज सायं 06:00 बजे से 06:20 बजे तक जनपद के ददरी घाट, आम घाट, झुन्नूलाल चौराहा एवं कलेक्टर घाट सहित विभिन्न क्षेत्रों में ब्लैक आउट किया गया, जिसमें जनपदवासियों से अपने घरों, कार्यालयों एवं संस्थानों की सभी लाइटें, इन्वर्टर बंद रखने तथा टॉर्च व मोबाइल लाइट का सार्वजनिक स्थानों पर उपयोग न करने की अपील की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button