
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।23/01/026को
यूपी दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर भव्य प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन
गाज़ीपुर।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गाज़ीपुर में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इन आयोजनों के क्रम में 24 से 26 जनवरी, 2026 तक ऑडिटोरियम हॉल के निकट (विकास भवन के पास) एक भव्य प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जाएगा।इस प्रदर्शनी एवं मेले में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से आमजन को योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शनी में पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ उठाएं।


