यूपी दिवस हर जिले में होगा आयोजन…मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी; स्थानीय लोग होंगे शामिल

यूपी दिवस हर जिले में होगा आयोजन…मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी; स्थानीय लोग होंगे शामिल
यूपी दिवस पर 24 जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में भव्य आयोजन होगा। इसके लिए मंत्रियों को जिलावार जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। देश-विदेश में भी यूपी दिवस मनाया जाएगा।
यूपी दिवस पर प्रदेश सरकार सभी 75 जिलों में 24 जनवरी को भव्य आयोजन कर माहौल बनाएगी। इसके लिए जिलावार मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं यूपी के बाहर 20 राज्यों में भी यूपी दिवस का आयोजन होगा। इसमें यूपी के रहने वाले स्थानीय लोगों को शामिल व सम्मानित भी किया जाएगा। जबकि राजधानी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर मुख्य आयोजन होगा।
पर्यटन व संस्कृति विभाग की ओर से यूपी दिवस पर ब्लॉक से लेकर दूसरे राज्यों व विदेशों तक आयोजन की पूरी तैयारी की है। विदेशों में जहां भारतीय दूतावास के जरिए आयोजन किया जा रहा है। इसमें फिजि, त्रिनिदाद, टोबैगो, सूरीनाम आदि शामिल हैं। वहीं 20 राज्यों में भी वहां के लोगों व विभिन्न क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आयोजन किया जाएगा। जबकि राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ में मुख्य आयोजन होगा। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आदि शामिल होंगे। आयोजन में सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया जाएगा। सीएम युवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को सम्मानित किया जाएगा। एक जिला एक व्यंजन योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले पांच लोगों को यूपी गौरव सम्मान दिया जाएगा। जबकि शिल्प मेला, ओडीओसी व्यंजन मेला, कला व संस्कृति से जुड़ी प्रदर्शनी लगेगी व बृज, बुंदेली, अवधी, भोजपुरी आदि बोलियों व संस्कृतियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
यूपी दिवस पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या, बेबी रानी मौर्य को झांसी, लक्ष्मी नारायण चौधरी को अलीगढ़, धर्मपाल सिंह को मुरादाबाद, नंदकुमार गुप्ता नंदी को प्रयागराज, अनिल राजभर को वाराणसी, राकेश सचान को कानपुर नगर, योगेंद्र उपाध्याय को मैनपुरी, आशीष पटेल को बस्ती, डॉ. संजय निषाद को कानपुर देहात, ओम प्रकाश राजभर को सुल्तानपुर, सुनील कुमार शर्मा को गौतमबुद्ध नगर व अनिल कुमार को बिजनौर में जिम्मेदारी दी गई है।
शुभांशु शुक्ला व दीप्ति शर्मा हो सकते हैं सम्मानित
यूपी दिवस पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले पांच लोगों को यूपी गौरव सम्मान दिया जाएगा। इसमें अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला व महिला विश्वकप फाइनल में मुख्य भूमिका निभाने वाली आगरा की दीप्ति शर्मा आदि के नाम की चर्चा है। यूपी गौरव सम्मान पाने वालों को 11-11 लाख रुपये, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
लखनऊ में दो घंटे से ज्यादा रहेंगे गृहमंत्री
यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह 24 जनवरी को लगभग दो घंटे से ज्यादा लखनऊ में रहेंगे। वे लगभग 12 बजे लखनऊ आएंगे। वहां से राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचेंगे। जहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लगभग दो बजे वे वापस लौटेंगे। दूसरी तरफ कार्यक्रम स्थल पर 5000 लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है। साथ ही प्रदर्शनी के साथ ही 150 फीट लंबे कैनवास पर चित्रांकन भी किया गया है।



