25 जनवरी को मनाया जाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस,साप्ताहिक अवकाश के चलते 23 या 24 जनवरी को होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।22/01/026को
25 जनवरी को मनाया जाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस,साप्ताहिक अवकाश के चलते 23 या 24 जनवरी को होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम
गाजीपुर।16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2026 को मनाया जाएगा। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “डू इंडिया, डू वोट” निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि 25 जनवरी, 2026 को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण जिले के सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। आयोग के निर्देशानुसार ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 23 जनवरी, 2026 अथवा 24 जनवरी, 2026 को किया जाएगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी शासकीय विभागों, कार्यालयों एवं अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को 24 जनवरी, 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना तथा नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रभावी ढंग से संपन्न कराया जाए।



