गुरुग्राम : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, सभी कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा के साथ जोड़ा जाएगा अकुंश मिगलानी

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, सभी कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा के साथ जोड़ा जाएगा अकुंश मिगलानी

रोहतक द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2025 को एक भव्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनजीओ की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें कुष्ठ रोग आश्रम की मुख्य समिति के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा सभी कुष्ठ आश्रम की इमारतों को रिपेयर कराने व उनकी ज़रूरत का सामान उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया तथा मौक़े पर हरियाणा के 304 परिवारों को स्टील के बर्तन सैट व कम्बल उपलब्ध कराए l
इस महत्वपूर्ण बैठक एवं शिविर में हरियाणा राज्य रेडक्रॉस शाखा के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में रेडक्रॉस की जनसेवा गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सदस्यों एवं स्वयंसेवकों की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं तथा प्राप्त सुझावों को स्वीकार करते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उनके मार्गदर्शन से कार्यक्रम में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, जिनके पास रेडक्रॉस का अतिरिक्त प्रभार भी है, डी टी ओ रवि दत्त सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, अस्थल बोहर, रोहतक के वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजय कुमार ने अपने विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों के साथ शिविर में सहभागिता करते हुए रक्तदान किया।
रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक के प्रोफेसर एवं डीन डॉ. अनिल कंवा ने एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि रक्तदान न केवल जीवन रक्षक है, बल्कि दाता के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
शिविर के दौरान पीजीआईएमएस, रोहतक की चिकित्सकीय टीम तथा रेडक्रॉस कार्यालय की पूरी टीम ने समन्वित रूप से कार्य करते हुए रक्त संग्रह की प्रक्रिया को सुचारु एवं सुरक्षित बनाया। कार्यक्रम में कुल 91 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो एक सराहनीय उपलब्धि है।
अंत में, उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी द्वारा रक्तदाताओं एवं विजेताओं को पानी की बोतलें, किचन सेट, कंबल आदि प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। यह आयोजन समाज में सेवा, सहयोग और मानवता के मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम सिद्ध



