
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।22/01/026
जखनिया तहसील बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि में बदलाव, अब 30 जनवरी को होगा मतदान
अध्यक्ष पद पर चौहान और रामदुलार, तो महामंत्री के लिए सिंह और अच्छेलाल के बीच सीधा मुकाबला
जखनिया (गाजीपुर): जखनिया तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की गहमागहमी के बीच एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। आगामी 23 जनवरी 2026 को होने वाला मतदान अब अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। चुनाव अधिकारी की घोषणा के अनुसार, अब एसोसिएशन के भाग्य का फैसला 30 जनवरी 2026 को होगा।चुनावी समीकरण: दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर,चुनाव की नई तिथि घोषित होते ही तहसील परिसर में चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है। इस बार मुख्य मुकाबला दो महत्वपूर्ण पदों पर केंद्रित है: अध्यक्ष पद: इस प्रतिष्ठित पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह चौहान और रामदुलार राम के बीच सीधी भिड़ंत है। दोनों ही प्रत्याशी अधिवक्ताओं के बीच गहरी पैठ रखते हैं, जिससे मुकाबला काफी रोचक हो गया है।महामंत्री पद: महामंत्री पद के लिए नर्मदेश्वर सिंह और अच्छे लाल राम चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।चुनाव का नया कार्यक्रम,चुनाव अधिकारी ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से मतदान की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार:मतदान: 30 जनवरी 2026 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक।मतगणना: मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तत्काल बाद मतगणना शुरू की जाएगी। परिणाम: मतगणना पूर्ण होते ही देर शाम तक परिणाम घोषित कर विजयी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।चुनाव की तिथि बढ़ने से प्रत्याशियों को जनसंपर्क के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है, वहीं कचहरी परिसर में भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।


