
बेद प्रकाश प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।22/01/026को
गाजीपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

12 घंटे के भीतर जमानियाँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; कब्जे से अवैध असलहे, कारतूस और 15 हजार नकदी बरामद
गाजीपुर। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत जमानियाँ थाना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर लूट और झपटामारी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी,जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक जमानियाँ अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ताजपुर और चितावनपट्टी के बीच लूट की घटनाओं में संलिप्त अपराधी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भैदपुर से लहुवार रोड नहर तिराहा के पास घेराबंदी की।
पुलिस पर की फायरिंग, आत्मरक्षार्थ मिली प्रतिक्रिया
खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ संतुलित फायरिंग की। इस मुठभेड़ में शातिर अपराधी अरमान कुरैशी (22 वर्ष) निवासी ग्राम पठान टोली, जमानियाँ के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसके साथी दिलनवाज उर्फ शाहरुख (20 वर्ष) को भी घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
अपराध का रहा है लंबा इतिहास,गिरफ्तार अभियुक्त अरमान कुरैशी एक अभ्यस्त अपराधी है। उस पर गाजीपुर के विभिन्न थानों सहित बिहार के कैमूर जिले में हत्या (302), लूट, गैंगेस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे अभियुक्त दिलनवाज पर भी हालिया घटना को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस द्वारा बरामदगी:02 अदद अवैध तमंचा (.315 बोर)02 अदद खोखा व 01 जिंदा कारतूस,लूट के 15,000 रुपये नगद
मुठभेड़ में शामिल टीम,इस साहसिक कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर, उप-निरीक्षक बृजेश्वर यादव और उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


