Breaking Newsभारत

गोरखपुर ।आठ वर्षों बाद ऐतिहासिक चुनाव / गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव 2026 की अधिसूचना जारी

गोरखपुर ।आठ वर्षों बाद ऐतिहासिक चुनाव / गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव 2026 की अधिसूचना जारी

आम सभा द्वारा घोषित चुनाव अधिकारी करा रहे हैं चुनाव, 14 फरवरी को मतदान, पत्रकारों में उत्साह

गोरखपुर।गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के इतिहास में आठ वर्षों बाद एक बार फिर ऐतिहासिक अवसर आया है, जब क्लब की आम सभा द्वारा घोषित चुनाव अधिकारी के माध्यम से कार्यकारिणी चुनाव कराए जा रहे हैं। इससे पहले लगातार पिछले तीन चुनाव प्रशासन की देखरेख में संपन्न कराए जाते रहे थे। इस बार वरिष्ठ पत्रकार एवं सभी के प्रिय बड़े भाई वागेश चंद श्रीवास्तव द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने से संगठन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का संदेश गया है। पत्रकारों ने चुनाव अधिकारी को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया है।
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रेस क्लब में उत्साह का माहौल है। सदस्यों का कहना है कि अब किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई है और चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न होगा। अधिसूचना जारी होने से इधर-उधर भ्रम फैलाने वालों को कोई अवसर नहीं मिलेगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ेगी।
चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की 9 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 14 फरवरी 2026 (शनिवार) को मतदान कराया जाएगा। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है—
नामांकन पत्रों की बिक्री एवं प्राप्ति
30 एवं 31 जनवरी 2026 (शुक्रवार व शनिवार),
समय: प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 14:00 बजे तक
नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि
01 फरवरी 2026 (रविवार),
समय: 11:00 बजे से 14:00 बजे तक
नामांकन पत्रों की जांच एवं प्रकाशन
02 फरवरी 2026 (सोमवार),
समय: 11:00 बजे से 14:00 बजे तक
नामांकन पत्रों की वापसी
03 फरवरी 2026 (मंगलवार),
समय: 11:00 बजे से 14:00 बजे तक
वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन
03 फरवरी 2026
मतदान
14 फरवरी 2026 (शनिवार),
समय: प्रातः 9:00 बजे से
मतगणना
14 फरवरी 2026 (शनिवार),
मतदान समाप्ति के पश्चात
चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री, दाखिल, जांच, नाम वापसी, वैध प्रत्याशियों की घोषणा सहित चुनाव से जुड़े सभी कार्य गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कार्यालय, शास्त्री चौराहा, कलेक्ट्रेट रोड, गोरखपुर में संपन्न होंगे। साथ ही वैध सदस्यों की सूची भी प्रेस क्लब के सूचना पटल पर 22 जनवरी को चस्पा कर दी जायेगी।

इसके अतिरिक्त यह भी स्पष्ट किया गया कि परिस्थितियों के अनुसार चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन करने का अधिकार चुनाव अधिकारी के पास सुरक्षित रहेगा।

आठ वर्षों बाद आम सभा द्वारा घोषित चुनाव अधिकारी के माध्यम से हो रहे इस चुनाव को लेकर पत्रकारों में विशेष उत्साह है। सभी सदस्यों ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक चुनाव की उम्मीद जताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button