Breaking Newsभारत

ताल नहीं बचाओगे तो जश्न कहा मनाओगे: विश्व विजय सिंह

ताल नहीं बचाओगे तो जश्न कहा मनाओगे: विश्व विजय सिंह

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह के नेतृत्व में एवं सामाजिक संगठनों के संयुक्त सहयोग से रामगढ़ ताल को प्रदूषण मुक्त करने की मांग को लेकर रामगढ़ ताल के किनारे एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम रखा गया इसमें सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित होकर रामगढ़ताल को प्रदूषण मुक्त करने की मांग को लेकर अपना समर्थन दिए ,कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा कि रामगढ़ताल एक प्राकृतिक धरोहर है,जिसकी देख रेख और इसके सौंदर्यीकरण के जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है और सरकार इसे प्राथमिकता में ना लेकर यहां के व्यापार और चकाचौध को प्राथमिकता दे रही है,मुख्यमंत्री आए दिन यहां एक दौरा जरूर करते हैं परंतु उनके लिए भी इस ताल को संरक्षित करने का कोई योजना नहीं है,इस ताल को राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के अंतर्गत लिया गया था,उस समय मुख्यमंत्री यहां के स्थानीय सांसद हुआ करते थे,आज हम सब उस मुहाने पर खड़े है जहां कभी पानी की प्रचुरता होती थी अब धीरे धीर इसके पतन की ओर बढ़ रहे हैं,उनका कहना है कि शहर के तमाम लोग यहां जश्न मनाने आते है,परंतु ताल से उठने वाली दुर्गंध और प्रदूषण धीरे धीरे रामगढ़ताल के स्थायित्व को समाप्त कर रही है और “ताल नहीं बचाओगे,तो जश्न कहां मनाओगे” के आदर्श वाक्य के साथ उन्होंने ताल में मरते हुए जलीय जंतु पर भी सवाल उठाया। आगे प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने कहा की प्रशासन और सरकार तत्काल नैतिकता के आधार पर इस रामगढ़ ताल को प्रदुषित होने से बचाने का कार्य करें नहीं तो हम सभी लोग सड़कों पर उतर कर एक बड़ी आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार की होगी चूंकि हम लोग कतई इस रामगढ़ ताल को बर्बाद नहीं होने देगे चाहे इसके लिए हमें कोई भी कीमत चुकानी पड़ेगी हम सभी लोग एक इंच भी पिछे नहीं हटने वाले है आज के उपवास कार्यक्रम में पहुंचे प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर अवगत कराया की प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा उपायों की जानकारी दी और आश्वस्त किया की आगे भी प्राधिकरण द्वारा ताल को प्रदुषण मुक्त करने के लिए ठोस उपाय किया जायेगा आगे प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने अधिकारियों से कहा की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन व पानी की गुणवत्ता की जांच की मांग किया और रामगढ़ ताल के पानी की प्रदुषण की नियमित जांच की मांग किया और कहा की जो नाले का पानी सीधे रामगढताल में आ रहे हैं उस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि अगर ठोस कार्यवाही नहीं हुए तो सड़कों पर उतर कर व्यापक आन्दोलन किया जायेगा आज के कार्यक्रम में उपस्थित सर्व श्री शहला अहरारी , देवेन्द्र निषाद महरा, किसान नेता राजू गुप्ता, निर्मला पासवान, महेन्द्र मोहन उर्फ गुड्डू तिवारी, ओमेंद्र पाण्डेय, बृजनरायण शर्मा, डाक्टर मेनिका पाण्डेय, किसान नेता श्री देव उपाध्याय ,साहिल विक्रम तिवारी,डा०पीएन भट्ट,शबिहा शब्जपोस, धर्मराज चौहान, राजेश सहानी , महेन्द्र नाथ मिश्रा, तारकेश्वर शाही, चन्द्रभान निषाद, प्रेम नारायण श्रीवास्तव, देवेन्द्र निषाद धनुष, राजेन्द्र यादव, मुन्ना तिवारी,पीके भारद्वाज, अशोक कश्यप, योगेश प्रताप सिंह, अंकित पाण्डेय,राम समुझ सांवरा, विख्यात भट्ट, अभिमन्यु विश्वकर्मा,अभय सिंह,सन्दीप गोरखपुरी, कुशुम पाण्डेय,विजय लक्ष्मी शर्मा,आशिष प्रताप सिंह, अशोक निषाद,मिथलेश,उषा श्रीवास्तव, मनोज सिंह,पूनम आजाद,मनोज निषाद,पवन राय, कृष्ण मोहन सिंह,बादल चतुर्वेदी, ध्रुप चन्द्र पासवान, मोतीलाल ,मनोज कुमार सिंह, पंकज पासवान, तसनीम आलम अंसारी,आदियन्स गांधी,उन्नति पासवान, जितेन्द्र विश्वकर्मा , डाक्टर शिव कुमार श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button