आजमगढ़ : तीन दिन से लापता सदर तहसील के अमीन का शव सरसों के खेत में मिलने से सनसनी

आजमगढ़: तीन दिन से लापता सदर तहसील के अमीन का शव सरसों के खेत में मिलने से सनसनी
संवाददाता संतोष पाण्डेय इंडिया नाउ 24 ब्यूरो की खास रिपोर्ट
आजमगढ़ । जिले में तीन दिन से लापता सदर तहसील के अमीन का शव सिधारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में सरसों के खेत से बरामद हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के कोल बाज बहादुर निवासी सुरेश उपाध्याय (58) सदर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत थे। 17 जनवरी शनिवार को वह सुबह करीब 10:22 बजे तहसील सदर में उपस्थित थे और वसूली कार्य के लिए चौक एवं सिधारी क्षेत्र की ओर निकले थे, लेकिन उसके बाद घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी तलाश की, पर जब कोई जानकारी नहीं मिली तो शहर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
परिजनों के अनुसार, सुरेश उपाध्याय की आखिरी लोकेशन सिधारी क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद पुलिस और परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार की शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में सरसों के खेत में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अमीन सुरेश उपाध्याय के रूप में की।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, सीओ सदर शुभम तोदी, सिधारी थाना और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। शव मिलने की सूचना पर मृतक के दोनों बेटे भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि समय रहते पुलिस और प्रशासन सतर्क होता तो इस घटना को रोका जा सकता था।



