Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद महिलाओं के लिए शीतकालीन सहायता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद महिलाओं के लिए शीतकालीन सहायता कार्यक्रम का आयोजन

गुरुग्राम |ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक और संवेदनशील कदम उठाते हुए गुरुग्राम स्थित प्रथम तल,कैप्टन प्ले स्कूल, सरस्वती एन्क्लेव में 40 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को शीतकालीन आवश्यक सामग्री का वितरण किया। इस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को गरम मोज़े, ऊनी टोपियाँ, सैनिटरी नैपकिन एवं अन्य दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएँ प्रदान की गईं, जिससे सर्दियों के मौसम में उन्हें गर्माहट, सम्मान और देखभाल का एहसास मिल सके।

इस अवसर पर रोटरी क्लब, गुरुग्राम द्वारा उदारतापूर्वक प्रायोजित किए गए सैनिटरी नैपकिन के लिए फाउंडेशन ने क्लब का हृदय से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थितजनों का स्वागत करते हुए ए एस आर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम. पी. शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन ने वर्तमान सत्र में अब तक 18 सफल वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया है। साथ ही, फाउंडेशन महिलाओं को कंप्यूटर, कटिंग-स्टिचिंग एवं ब्यूटी पार्लर जैसे कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है।
प्रसिद्ध उद्यमी रविंदर गुप्ता एवं अशोक भारद्वाज ने ए एस आर फाउंडेशन के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विंटर डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत अब तक 700 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता प्रदान की जा चुकी है, जिनमें कुष्ठ आश्रम, नेत्रहीन गृह, वृद्धाश्रम, बेसहारा महिलाओं के आश्रय गृह तथा मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के संस्थान शामिल हैं। रात के समय भी खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे रहने वाले लोगों के बीच चाय, बिस्कुट, गर्म कपड़े और कंबल का वितरण जारी है।

इस अवसर पर उपस्थित डॉ. राखी गुप्ता, श्रीमती विजय चौहान, श्री राज कुमार गुप्ता, श्रीमती सुषमा गुप्ता, श्रीमती विजय लक्ष्मी पांडेय (कटिंग एवं टेलरिंग प्रशिक्षिका) एवं श्रीमती खुशी (ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षिका) ने भी एएसआर फाउंडेशन द्वारा वर्षभर किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कौशल विकास एवं जल संरक्षण जैसे अभियानों की सराहना की।

कार्यक्रम का समापन महिला प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुत लोक गीतों एवं सांस्कृतिक नृत्य से हुआ, जिसके पश्चात सभी के लिए मिष्ठान एवं जलपान की व्यवस्था की गई।

सम्पूर्ण कार्यक्रम नर सेवा नारायण सेवा मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है की सच्ची भावना के साथ सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button