
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।19/01/026को
बार कौँसिल उत्तर प्रदेश चुनाव: शिवपूजन सिंह गौतम के समर्थन में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क तेज
जखनियां तहसील परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलानंद सिंह के नेतृत्व में हुई अपील

जखनिया, गाजीपुर। बार कौँसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में सदस्य पद हेतु क्रम संख्या 276 से प्रत्याशी शिवपूजन सिंह गौतम को विजयी बनाने के उद्देश्य से जखनियां तहसील परिसर में अधिवक्ताओं से व्यापक जनसंपर्क किया गया। यह अभियान वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलानंद सिंह के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं से संपर्क कर समर्थन की अपील की गई।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलानंद सिंह ने कहा कि शिवपूजन सिंह गौतम एक अनुभवी, कर्मठ एवं अधिवक्ताओं की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नेता हैं। उन्होंने बताया कि शिवपूजन सिंह गौतम वाराणसी की प्रतिष्ठित द सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें अधिवक्ता हितों के लिए किए गए कार्यों का व्यापक अनुभव है। उनका यह अनुभव बार काउंसिल उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की आवाज को मजबूती प्रदान करेगा।उन्होंने जखनियां सहित गाजीपुर जनपद के समस्त अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 20 एवं 21 जनवरी को होने वाले बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर क्रम संख्या 276 पर शिवपूजन सिंह गौतम को विजयी बनाएं, ताकि अधिवक्ताओं के अधिकारों, सम्मान और समस्याओं के समाधान के लिए सशक्त प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके।जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं में उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर अशोक कनौजिया, रमेश सिंह चौहान, बृजेश पांडे, नर्वदेश्वर सिंह, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, नीरज सिंह, राजेंद्र यादव सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर शिवपूजन सिंह गौतम के समर्थन में मजबूती से खड़े रहने का संकल्प दोहराया।


