
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।19/01/026को
मारपीट और धमकी के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
भुड़कुड़ा पुलिस ने मखदुमपुर पुलिया के पास से मारकण्डेय चौहान को दबोचा, भेजा जेल
जखनियां (गाजीपुर)। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।क्या है पूरा मामला?मिली जानकारी के अनुसार, थाना भुड़कुड़ा में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 16/2026, धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352 और 109(1) बीएनएस (BNS) के तहत पुलिस को अभियुक्त की तलाश थी। प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें मुखबिर से वांछित अभियुक्त के मखदुमपुर पुलिया के पास होने की सूचना मिली।मखदुमपुर पुलिया के पास से हुई गिरफ्तारी,पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और अभियुक्त मारकण्डेय चौहान (33 वर्ष) पुत्र स्व. सोमल चौहान, निवासी ग्राम मखदुमपुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम में ये रहे शामिल:गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव और उप-निरीक्षक राज मणी सरोज मय हमराह शामिल रहे।


