भारतराजनीति

गाजीपुर: पीएम आवास योजना 2.0 के तहत 2119 लाभार्थियों के खातों में पहुंचे 21.19 करोड़

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।18/01/026को

गाजीपुर: पीएम आवास योजना 2.0 के तहत 2119 लाभार्थियों के खातों में पहुंचे 21.19 करोड़

मुख्यमंत्री ने लखनऊ से किया डिजिटल हस्तांतरण, कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों ने वितरित किए प्रमाण-पत्र

गाजीपुर (18 जनवरी, 2026):प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत रविवार को जनपद के विकास में एक नया अध्याय जुड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से प्रदेश के 2 लाख लाभार्थियों के खातों में 2,000 करोड़ रुपये की अनुदान राशि डिजिटल रूप से भेजी गई। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार गाजीपुर में देखा गया, जहाँ जनपद के 2119 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 1-1 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई।

जनप्रतिनिधियों ने सौंपी सौगात,कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने लाभार्थियों को धनराशि अंतरण के प्रमाण-पत्र वितरित किए। जनपद में कुल 21 करोड़ 19 लाख रुपये की राशि सीधे पात्रों के बैंक खातों में भेजी गई है।

पात्रों को छत दिलाना सरकार का संकल्प,संबोधन के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 गरीबों और पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि वे इस धनराशि का सदुपयोग कर समय सीमा के भीतर अपने आवास का निर्माण पूर्ण करें। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रहे।

पारदर्शिता के साथ होगा सर्वे: मुख्य राजस्व अधिकारी,मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में पात्र व्यक्तियों की पहचान के लिए निरंतर सर्वे कराया जाएगा ताकि हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिल सके।

ये रहे उपस्थित,इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी (डूडा) विनोद जोशी, अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र राय, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button