
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।18/01/026को
पुलिस मुठभेड़ में बलात्कार के दो आरोपी घायल, 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार
गाजीपुर (सादात): जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सादात थाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी सादात में भर्ती कराया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी
थानाध्यक्ष सादात वागीश विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बलात्कार की घटना में शामिल अपराधी सादात स्टेशन के पास किसी खंडहर में छिपे हैं और किसी अन्य वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए सवास मोड़ के पास घेराबंदी की।
जवाबी फायरिंग में घायल हुए बदमाश
खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई संतुलित जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान राहुल भरद्वाज (25 वर्ष) निवासी कस्बा सादात और अरुण यादव (24 वर्ष) निवासी मरदापुर के रूप में हुई है।
अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से .315 बोर के दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार राहुल भरद्वाज का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस के अनुसार, इन अभियुक्तों पर बलात्कार (BNS की धारा 70(1)) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था।
टीम की सराहना
महज 12 घंटे के भीतर घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह व उनके सहयोगी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा भी टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की गई है।


