
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।18/01/026को
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
गाजीपुर: जिला कारागार के सामने से फरार शातिर अपराधी लाल बाबू मौर्या चढ़ा पुलिस के हत्थे
गाजीपुर। जनपद की मरदह और बिरनो थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार तड़के एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिला कारागार के गेट से चकमा देकर फरार हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश लाल बाबू मौर्या को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी फायरिंग में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोविन्दपुर कीरत के पास हुई मुठभेड़,पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीमों को सूचना मिली कि फरार अपराधी लाल बाबू मौर्या किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। रविवार तड़के बिरनो थानाध्यक्ष अजय यादव और मरदह प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव की टीम ने गोविन्दपुर कीरत के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से दो फायर झोंक दिए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया और उसे दबोच लिया गया।
चोरी की बाइक और असलहा बरामद,गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक चोरी की हीरो पैशन मोटरसाइकिल, एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
जेल दाखिल होते समय हुआ था फरार, वही बता दें कि अभियुक्त लाल बाबू मौर्या को बीते 9 जनवरी को चोरी के आभूषणों और अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन न्यायालय में पेशी के बाद जिला कारागार में दाखिल करते समय वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद एसपी गाजीपुर ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
अपराधिक इतिहास,अभियुक्त लाल बाबू मौर्या शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर कासिमाबाद और मरदह थानों में चोरी, मारपीट, एससीएसटी एक्ट और पुलिस अभिरक्षा से भागने सहित कुल 8 संगीन मामले दर्ज हैं।पुलिस टीम में शामिल रहे:प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव (थाना मरदह), थानाध्यक्ष अजय यादव (थाना बिरनो), उपनिरीक्षक सत्येन्द्र ओझा व अन्य हमराही।


