अज्ञात वाहन की ठोकर से अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल

अज्ञात वाहन की ठोकर से अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल
चौरी चौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के महादेवा पेट्रोल पम्प के पास शनिवार की सुबह चौरीचौरा तहसील आ रहे अधिवक्ता की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उनको शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
झंगहा थानाक्षेत्र के भरोहिया निवासी व तहसील बार एसोसिएशन चौरीचौरा के पूर्व अध्यक्ष 55 वर्षीय अधिवक्ता हरिहर प्रसाद प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी अपनी बाइक से चौरीचौरा तहसील जा रहे थे। अभी वह चौरीचौरा थानाक्षेत्र के नई बाजार रोड पर स्थित महादेवा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी हालत काफी गम्भीर बनी हुई है।



