
एलटी ग्रेड शिक्षक परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए डीएम–एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

सीसीटीवी, कंट्रोल रूम व सुरक्षा व्यवस्था की जांच, केंद्र व्यवस्थापकों को दिए कड़े निर्देश
गाज़ीपुर।जनपद में आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान आदर्श इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने केंद्रों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों, कंट्रोल रूम, प्रवेश व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की।जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और गरिमा बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को निष्पक्ष एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।



