
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।16/01/026को
शादियाबाद पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
गाजीपुर, 16 जनवरी 2026।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शादियाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आर्म्स एक्ट के एक मामले में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को उपनिरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम हंसराजपुर अंतर्गत त्रिमुहानी हंसराजपुर-रंजीतपुर-यूसुफपुर मार्ग से अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र विंध्यांचल सिंह, निवासी ग्राम हंसराजपुर, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर (उम्र लगभग 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना शादियाबाद पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 010/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस के अनुसार अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, चोरी एवं धोखाधड़ी सहित कुल सात मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।पूछताछ एवं आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता मय हमराह थाना शादियाबाद शामिल रहे।



