Breaking Newsभारत
लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर ने जोन-1का औचक निरीक्षण किया

लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर ने जोन-1का औचक निरीक्षण किया
आज माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री सुरेश खन्ना जी के साथ जोन-1 अंतर्गत विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड स्थित योजना भवन, डायमंड डेरी, उदयगंज का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नालियों की सफाई एवं क्षेत्र में फैली गंदगी को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई तथा तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए।
साथ ही सड़क पर मलबा एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध जुर्माना लगाने के सख्त निर्देश भी दिए गए, ताकि स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।



