टोल प्लाजा पर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, अधिवक्ता समाज में आक्रोश,दोषी टोल कर्मियों पर NSA लगाने व अधिवक्ताओं को टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।16/01/026को
टोल प्लाजा पर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, अधिवक्ता समाज में आक्रोश,दोषी टोल कर्मियों पर NSA लगाने व अधिवक्ताओं को टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग

जखनियां/गाज़ीपुर।हैदरगढ़ टोल प्लाजा (बाराबंकी) की घटना को लेकर तहसील बार एसोसिएशन जखनियाँ–गाजीपुर ने मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की सख्त कार्रवाई की मांग वही बताते चलें कि बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ टोल प्लाजा (NH-4010) पर एक अकेले अधिवक्ता के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गई बर्बरता और जानलेवा हमले की घटना ने पूरे प्रदेश के अधिवक्ता समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय कृत्य को लेकर तहसील बार एसोसिएशन जखनियाँ–गाजीपुर ने गहरा रोष व्यक्त किया है।बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि टोल कर्मियों द्वारा खुलेआम एक अधिवक्ता का अपमान करना और जानलेवा हमला करना सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। यह घटना न केवल कानून के रक्षकों पर सीधा हमला है, बल्कि देश के समस्त अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है एसोसिएशन ने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कदम उठाना अनिवार्य है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय नितिन गडकरी जी, केन्द्रीय मंत्री (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग) भारत सरकार को ज्ञापन भेजकर निम्न प्रमुख मांगें रखी गई हैं—
प्रमुख मांगें:दोषी टोल कर्मियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए।देश भर में समस्त अधिवक्ताओं को टोल टैक्स से पूर्ण रूप से मुक्त किया जाए। पीड़ित अधिवक्ता को आर्थिक सहायता एवं उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को शीघ्र लागू किया जाए।
बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि इस गंभीर मामले में शीघ्र और कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ता समाज व्यापक आंदोलन करने को विवश होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। जखनिया तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ द्वारा ज्ञापन सौंपने के बाद सभी अधिवक्ता अपने कार्य से विरत रहे।आज इस मौके पर तहसील बार के अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से राम जी यति ओमकार यादव आर पी यादव अमित सिंह महेश राम रण विजय राम तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निसार अहमद अखिलेश राम संतोष सिंह सजन राम वीरेंद्र यति जयप्रकाश बिरजू वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीकांत पांडे सुर्य नारायण मिश्र अभिषेक मिश्र सहित तमाम सम्मानित अधिवक्ता लोग मौजूद रहे।



