गुरुग्राम : मकरसंक्रांति पर री-इग्नाइट इंडिया फाउंडेशन ने गरीबों को बांटे कंबल

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
मकरसंक्रांति पर री-इग्नाइट इंडिया फाउंडेशन ने गरीबों को बांटे कंबल
जानी मानी समाज सेवी संस्था री-इग्नाइट इंडिया फाउंडेशन ने आज मकर संक्रांति के त्योहार पर गरीब परिवारों को सर्दी से बचाने का बीड़ा उठाया । संस्था ने दो सौ परिवारों को कंबल वितरित किए । संस्था की संस्थापिका पुष्पा गौड़ ने बताया कि हमारे आसपास में कुछ ऐसे परिवार भी रहते हैं जिनके पास दो जून की रोटी खाने के पैसे भी नहीं हैं । ये परिवार सर्दी में रेलवे ट्रैक के पास प्लेटफार्म पर सो कर इस कड़ाके की ठंड का कैसे मुक़ाबला करेंगे । कुछ वंचित लोग सरकारी रैन बसेरे में रह रहे हैं तो कुछ यूँ ही इधर उधर खाली जगह में अपना गुज़र बसर कर रहे हैं । उनके पास सुविधाओं का नितांत अभाव है । हमसे जितना बन पड़ेगा हम मानवता के नाते इनकी मदद करने को तैयार है ।गौरतलब है कि इस संस्था ने पिछले तीन वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ ब्लड डोनेशन कैंपों के माध्यम से रक्तदान करवाने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है ।पुष्पा गौड़ का कहना है कि वे जल्दी ही दाल-रोटी बैंक की शुरुआत करने जा रही हैं । हम गरीब झुग्गियों में और फुटपाथ पर रहने वाले परिवारों को एक टाइम की दाल-रोटी मुफ्त मुहैया कराने का प्रयास करेंगे । गुरुग्राम को प्लास्टिक मुक्त कराने के लिए भी हमने शुरुआत कर दी है । हमे अपने लक्ष्य तक पहुँचने में हमारे दान दाताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है । आगे भी यह संकल्प दोगुने उत्साह से जारी रहेगा ।संस्थापिका पुष्पा ने बताया कि इस मुहिम में संस्था पदाधिकारी विनय कौशिक,अविनाश,कपिल,भानू,लखन आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मुहिम को कामयाब बनाया ।



