Breaking Newsभारत

गोरखपुर/ बड़हलगंज में करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

गोरखपुर/ बड़हलगंज में करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक अनिल गौड़ उर्फ कान्हा, पतंग उड़ाते समय पेड़ पर चढ़ा था और वहीं हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है।

महुआपार (गोरखपुर),बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तीहामुहम्मदपुर में गुरुवार दोपहर करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना से गांव में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अनिल गौड़ उर्फ कान्हा, पुत्र रामाश्रय गौड़, उम्र करीब 10 वर्ष के रूप में हुई है। कान्हा गांव के ही एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था। बताया गया कि वह इन दिनों अपने ननिहाल में रह रहा था। परिजनों के अनुसार, गुरुवार को करीब दोपहर डेढ़ बजे कान्हा अन्य बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था।

इसी दौरान एक पतंग गांव में स्थित पेड़ पर फंस गई। पतंग उतारने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ के पास से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। पतंग निकालने के दौरान वह लाइन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आबादी के बीच से हाईटेंशन लाइन गुजरना खतरे को दावत दे रहा है। बताया गया कि कान्हा अपने नाना के पास रहता था। नाना को कोई संतान नहीं थी, इसलिए वह लंबे समय से ननिहाल में ही रह रहा था। कान्हा तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button