Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गरीबो को वितरित किए गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गरीबो को वितरित किए गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री

सनातन परंपरा के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर सृजन,ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन तथा विकलांग सहारा समिति (NGOs ) के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी 2026 को ओल्ड ऐज केयर सेंटर जे जे कालोनी मंगोलपुरी दिल्ली में दान की परंपरा को कायम रखते हुए एक प्रेरणादायक आयोजन किया गया।

इस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 40 वृद्ध एवं ग़रीब महिलाओं को कंबल, टोपी , जुराबें , गर्म वस्त्र, दस किलो आटा और एक बोतल सरसों का तेल तथा संक्रांति के आज के विशेष अवसर पर मूँगफली व तिल गुड़ की गजक खाद्य सामग्री तथा अन्य आवश्यक उपयोगी सामग्री वितरित की गई। उन्हें दोपहर का भोजन भी संस्थाओं की और से प्रदान किया गया। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद ग़रीब परिवारों को राहत प्रदान करना, उनके जीवन में संबल लाना तथा समाज में मानवीय संवेदना को सशक्त करना रहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक डॉ० टी एन पांडेय ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि सृजन, विकलांग सहारा समिति और ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन विगत कई वर्षों से निरंतर परस्पर आपसी सहयोग से यह सेवा का कार्य कर रहे हैं जो नर सेवा नारायण की भावना से ग़रीब और असहाय जरूरतमंद के दैनिक जीवन-यापन में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सेवा कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सृजन संस्था के अध्यक्ष *डॉक्टर अतुल कुमार पांडेय* ने इस पहल व प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इसे जारी रखने का संकल्प लिया।

सृजन के महा सचिव *श्री वीरेंद्र सिंह बोकन* ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा केवल दान तक सीमित नहीं होती, बल्कि जरूरतमंदों के साथ आत्मीय जुड़ाव ही सच्ची सेवा है। जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखना ही इस कार्यक्रम की सबसे बडी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी यह कथन बहुत प्रासंगिक है कि “मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है “ जिसे सृजन ए आर एस फाउंडेशन और विकलांग सहारा समिति अपने सेवा और परोपकार के कार्यों से चरितार्थ कर रही है। उन्होंने बताया कि आज दान में दिया गया ज्यादातर सामान अनेक दान दाताओं, समाजसेवियों द्वारा दिया गया जो आज के लाभान्वित को सृजन व ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन के माध्यम से यहाँ पर उपलब्ध कराया गया। उन्होंने ए एस आर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम. पी. शर्मा और सभी दान दाताओं का धन्यवाद किया।

विकलांग सहारा समिति के अध्यक्ष *श्री कपिल अग्रवाल* ने आज के वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं, स्वयंसेवकों एवं उपस्थितजनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि विकलांग सहारा समिति भविष्य में भी अनेक सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से समाज के वंचित एवं विशेष आवश्यकता वाले वर्गों के लिए इस प्रकार के सेवा एवं सहयोग कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करता रहेगा, ताकि जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके और सेवा की भावना को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जा सके।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी *श्री संजय सिंह* ने कहा कि समाज का हर सक्षम व्यक्ति यदि थोड़ी-सी जिम्मेदारी भी निभाए, तो वंचित वर्गों के जीवन में बड़ा परिवर्तन संभव है मुझे प्रसन्नता हुई कि इसी सोच के साथ लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग की अपने योजनाओं के माध्यम से समाज कल्याण का कार्य किया जा रहा है जिनका ज़्यादा से ज़्यादा लाभ लोगों को उठाना चाहिए।

कार्यक्रम को सेवा, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व के संदेश के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button