सीएम योगी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं का जाना हाल, दिए निर्देश

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं का जाना हाल, दिए निर्देश
गोरखपुर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सफाई और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए।
गोरखपुर, मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सुबह अफसरों के साथ मंदिर परिसर में सुविधाओं का हाल जाना। उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से कोई दिक्कत न होने पाए। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं से संवाद कर बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद भी दिया। सीएम ने श्रद्धालुओं के लिए आने और उनके ठहरने के लिए किए गए इंतजाम की विस्तार से जानकारी ली। कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाए।



